सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, यूपी प्राइमरी स्कूलों में विशेष शिक्षक का रास्ता हुआ साफ UP Primary Special Teacher Big News

By: Ashutosh Singh

On: Sunday, September 7, 2025 7:58 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

UP Primary Special Teacher Big News: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों हेतु विशेष शिक्षक रखे जाने का रास्ता पूरी तरीके से साफ हो गया है और सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से आदेश दिया गया है और सरकार के माध्यम से काफी बड़ा कदम उठाया गया है। दिव्यांग बच्चों हेतु यह काफी बड़ी राहत है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों हेतु 5352 नियमित विशेष शिक्षक की तैनाती हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। बता दिया जाता है सुप्रीम कोर्ट के साथ आदेश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा नियमित शिक्षक रखे जाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है सरकार के इस फैसले के बाद से 80000 दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई काफी आसान हो जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी सरकार का बड़ा कदम

यूपी के युवाओं के लिए काफी अच्छा अवसर होने वाला है प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय हेतु 5352 विषय शिक्षक रखे जाने की हरे झंडी मिल गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने अपने जो प्रक्रिया को शुरू कर दिया है बता दिया जाता है सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 7 मार्च को एक महत्वपूर्ण फैसले में यह कहा गया था कि दिव्यांग बच्चों की शिक्षा हेतु विशेष शिक्षकों की नियुक्ति बेहद यहां पर जरूरी है और के निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ-साथ आप बेसिक शिक्षा विभाग में भी इसका तैयारी शुरू कर दिया है।

यह शिक्षक अभी तक संविदा पर पढा रहे थे

अभी वर्तमान समय की बात कर लिया जाए तो फिलहाल प्रदेश के इन विद्यालयों में लगभग 2200 ऐसे संविदा विशेष शिक्षा पढ़ रहे हैं यह शिक्षक दिव्यांग बच्चों को पढ़ाया यहां पर है लेकिन इनकी संख्या काफी कम है अब 5352 पदों पर नियमित शिक्षक रखे जाने वाले हैं। इसके बाद यह समस्या काफी हद तक कम होने वाला है सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद आप संविदा शिक्षकों की तैनाती न होकर केवल नियमित शिक्षक रखा जाएगा सरकार अब तक संघर्ष सूचना का तैनातीत कर रहा था।

बच्चों की जरूरत के आधार पर रखे जाने वाले हैं शिक्षक

बेसिक शिक्षा विभाग की योजना के अंतर्गत बात किया जाए तो कक्षा 1 से लेकर 5 तक और 10 दिव्यांग बच्चों पर एक शिक्षक व कक्षा 6 से 8 तक हर 15 बच्चों पर एक शिक्षक रखा जाने वाला है। इससे बच्चों की जो व्यक्तिगत देखभाल है इसके साथ-साथ बेहतर शिक्षा आसानी से दिया जा सकेगा अब तक समाचार शिक्षकों के सारे दिव्यम बच्चों का जो पढ़ाई वह चल रहा था एक शिक्षक पर कई-कई स्कूलों को देखने के यहां पर जिम्मेदारी दिया गया लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद अब दिव्यांग बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल पाएगा।

भेज दिया गया है प्रस्ताव जल्द मिलेगा मंजूरी

विशेष नाम में शिक्षकों की तैनाती हेतु विभाग के माध्यम से संबंध में प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है। उच्च स्तर पर मंजूरी मिलने के बाद नियमित शिक्षकों को रखे जाने की प्रक्रिया शुरू किया जाएगा। बता दिया जाता है दिव्यांग बच्चों को पढ़ने हेतु विशेष रूप से प्राथमिक स्तर हेतु डीएलएड जबकि जूनियर स्तर हेतु बीएड अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किया जाएगा।

Leave a Comment